ऑटोमोबाइल

Maruti Suzuki creates record with 25 million car sales in India | Maruti Suzuki ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, भारत में बेचीं 2.5 करोड़ गाड़ियाँ

script


locationनई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 01:23:54 pm

Maruti Suzuki Creates Record: कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी ने हाल ही में भारत में सेल्स का एक बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए कुछ ऐसा कर दिखाया है जो इससे पहले दूसरी और कोई कंपनी देश में नहीं कर सकी है। आइए जानते हैं मारुति सुज़ुकी के इस रिकॉर्ड के बारे में।

maruti_suzuki_car_sales.jpg

Maruti Suzuki Car Sales

भारतीय कार मार्केट दुनिया के सभी ऑटोमोबाइल मार्केट्स में तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है। यहाँ कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियाँ ऑपरेट कर रही हैं और इनका देश में शानदार बिज़नेस है। अगर देश में कार मार्केट की बात की जाए, तो मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) देश में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। पहले मारुति उद्योग (Maruti Udyog) के नाम से जानी जाने की शुरुआत 1981 में हुई थी। उस समय यह कंपनी भारतीय सरकार के अधीन थी। इसके बाद 2003 में इसका जापान की कार निर्माता कंपनी सुज़ुकी (Suzuki) के साथ विलय हो गया और यह मारुति सुज़ुकी बन गई। हालांकि इससे पहले कंपनी ने 1983 में अपनी पहली कार मारुति 800 (Maruti 800) को देश में लॉन्च किया था। इतने सालों से देश में चल रही मारुति सुज़ुकी ने देश में अब कुछ ऐसा कर दिखाया है जो पहले किसी कंपनी ने नहीं किया है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top