नई दिल्लीPublished: Dec 23, 2022 01:52:54 pm
अगर आप मारुति सुज़ुकी की नई कार अपने घर लाने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको कई महीनों तक इंतज़ार करना पड़ सकता है। क्या है इसकी वजह? आइए नज़र डालते हैं।

Maruti Suzuki Cars
कोरोना के समय ऑटोमोबाइल मार्केट जहाँ धीमा पड़ गया था, 2022 में इसमें एक बार फिर बहार लौट आई। इस साल कार निर्माता कंपनियों ने देश में धूम मचा दी है। ग्राहकों को बेहतरीन डिस्काउंट्स और दूसरे ऑफर्स देने से इस साल शानदार सेल हुई है। इनमें देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से के मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) भी शामिल है। कंपनी ने इस साल शानदार सेल दर्ज की है, खासकर फेस्टिव सीज़न में। ईयर एन्ड के समय भी लोग कार खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप मारुति सुज़ुकी की नई कार अपने घर लाना चाहते हैं, तो आपके लिए इसके मॉडल्स पर वेटिंग पीरियड जानना भी ज़रूरी है। कई गाड़ियों को घर लाने में तो आपको महीनों इंतज़ार करना पड़ सकता है।
