नई दिल्लीPublished: Mar 17, 2023 12:47:54 pm
Maruti Suzuki Brezza CNG Bookings Open: मारुति सुज़ुकी के सीएनजी लाइनअप में अगला नंबर कंपनी की शानदार एसयूवी ब्रेज़ा का है। इसे जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी है, पर लॉन्च से पहले इसकी बुकिंग्स शुरू कर दी गई हैं।
Maruti Suzuki Brezza CNG
देश में पेट्रोल-डीज़ल की ऊँची कीमतों की वजह से लोग इनसे चलने वाले व्हीकल्स के सब्स्टीट्यूट ऑप्शंस की ओर रुख कर रहे हैं। पेट्रोल-डीज़ल से चलने वाले व्हीकल्स के सब्स्टीट्यूट के तौर पर सीएनजी (CNG) व्हीकल्स को भी पसंद किया जा रहा है। सीएनजी पर खर्चा पेट्रोल-डीज़ल से कम तो पड़ता है ही, साथ ही इससे माइलेज भी बेहतर मिलता है और पॉल्यूशन भी कम होता है। इसी बात का ध्यान रखते हुए कई कार निर्माता कंपनियाँ देश में सीएनजी गाड़ियों को लॉन्च कर रही हैं। इनमें मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) भी शामिल है, जो देश में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। कंपनी अपने सीएनजी लाइनअप को बढ़ा रही है। इसके तहत जल्द ही कंपनी की शानदार एसयूवी मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा (Maruti Suzuki BRezza) को सीएनजी अवतार में लॉन्च करने की तैयारी है।
