Jimny Launch: रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति सुजुकी अपनी Jimny भारत में 7 जून को लॉन्च की जा सकती है। यह सिर्फ दो ही वेरिएंट में आएगी जिसमें मैन्युअल और AMT शामिल होंगे। डिजाइन के मामले में यह बेहतर नज़र आती है और…
Maruti Suzuki Jimny launch: ऑफ रोडिंग की चाहत रखने वालों के लिए अब मारुति सुजुकी अपनी नई Jimny को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 4 डोर्स और एक छोटे इंजन के साथ जिमनी महिंद्रा थार को चुनौती देने के लिए तैयार है। लेकिन थार के सिंहासन को हिला पाना मारुति सुजुकी के लिए मुश्किल भरा हो सकता है, मारुति सुजुकी की कारों में हमेशा से ही क्वालिटी और सेफ्टी को लेकर इशू ही रहा है, कंपनी की ज्यादतर गाड़ियां सेफ्टी के मामले कमजोर ही रही हैं।
इसलिए अब ग्राहक अन्य ब्रांड्स की तरफ मूव कर रहे हैं… एक समय था 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में सबसे ज्यादा कारें मारुति सुजुकी की ही होती थी,लेकिन अब नंबर्स काफी कम होते जा रहे हैं। अब ग्राहक अपने पैसे की वैल्यू को गंभीरता से ले रहा है, इसलिए वो टाटा, महिंद्रा और हुंडई जैसे ब्रांड्स की कारें खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहा है।
