Published: Dec 06, 2022 11:03:00 am
प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी बलेनो ने नंबर महीने में बिक्री के मामले में टाटा nexon को पीछे छोड़ दिया है, किस कार की कितनी यूनिट्स बिकी, आइये जानते हैं।

Baleno Beats Nexon: कार कंपनियों ने नवंबर महीने की बिक्री के नतीजे जारी कर दिए हैं। टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों (SUV भी शामिल) की लिस्ट आ चुकी है। लेकिन इस बार पहले नंबर पर जिस कार ने बाजी मारी है उसने बिक्री के मामले में टाटा Nexon को भी पीछे छोड़ दिया है। जी हां हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) के बारे में। कंपनी ने पिछले महीने इसकी 20,945 यूनिट्स की बिक्री की जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 9,931 यूनिट्स की बिक्री का था और ऐसे में इस बार कंपनी ने 11,014 यूनिट्स ज्यादा सेल की हैं, ऐसे में YoY ग्रोथ 110.91% रहा है। दूसरे नंबर पर Tata Nexon रही है, कंपनी ने इसकी 15,871 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल 2021 यह आंकड़ा 9831 यूनिट्स का की बिक्री का रहा था।
