ऑटोमोबाइल

Mahindra XUV300 New Variants launched now starting at Rs 7.99 Lakh | Mahindra XUV300 के दो नए सस्ते वेरिएंट भारत में हुए लॉन्च, कीमत 7.99 लाख से शुरू

script


Published: Aug 10, 2023 07:13:53 pm

Mahindra XUV300 New Variants: कम्पनी ने इस एसयूवी के दो नए वेरिएंट लांच किये हैं जोकि सस्ते हैं। इस सेगमेंट की अन्य गाड़ियों की तुलना में किफायती बन गई है। Mahindra की XUV300 बेहद पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है और लगातार इसकी बिक्री भी बेहतर ही है।

xuv_300_1.jpg

Mahindra XUV300 New Variants: अगर आप महिंद्रा एक्सयूवी 300 ख़रीदे की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए सही साबित हो सकता है। दरअसल कम्पनी ने इस एसयूवी के दो नए वेरिएंट लांच किये हैं जोकि सस्ते हैं। इस सेगमेंट की अन्य गाड़ियों की तुलना में किफायती बन गई है। Mahindra की XUV300 बेहद पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है और लगातार इसकी बिक्री भी बेहतर ही है। XUV300 के नए W2 Petrol मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये और XUV300 W4 Petrol TurboSportTM वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 9.29 लाख रुपये है। ग्राहकों के लिए अब W4 वेरिएंट को सनरूफ के साथ पेश किया गया है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ है। जिन लोगों का बजट अगर 10 लाख से कम है तो उनके लिए यह अच्छा मॉडल साबित हो सकती है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top