ऑटोमोबाइल

Mahindra to launch cheapest Thar 2WD In January 2023 Rs. 2 Lakhs Cheaper | 2 लाख रुपये सस्ती Mahindra Thar अगले महीने होगी लॉन्च! इंजन से लेकर कीमत हुई लीक

open-button


Mahindra अपनी पॉपुलर SUV ‘THAR’ का सबसे किफायती वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसमें 2WD लेआउट होगा। यह नया एंट्री-लेवल वेरिएंट होगा जोकि सिर्फ रियर-व्हील ड्राइव के साथ आएगा, जबकि मौजूदा सभी वेरिएंट्स 4×4 सिस्टम के साथ आते हैं।

Mahindra अपनी पॉपुलर SUV ‘THAR’ का सबसे किफायती वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसमें 2WD लेआउट होगा। यह नया एंट्री-लेवल वेरिएंट होगा जोकि सिर्फ रियर-व्हील ड्राइव के साथ आएगा, जबकि मौजूदा सभी वेरिएंट्स 4×4 सिस्टम के साथ आते हैं। नया संस्करण छोटे 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ भी आएगा।

इससे थार पर टैक्स कम लेगा और यह और भी किफायती रूप लेगी। इस समय मौजूदा Thar AX ट्रिम की कीमत 13.59 रुपये है जबकि नए AX ट्रिम की कीमत कीमत 2 लाख रुपये सस्ती होगी, नए मॉडल की कीमत करीब 11 लाख से शुरू हों सकती है। अब अगर आप Thar को सिर्फ शहरों में ही ड्राइव करना चाहते हैं और ऑफ रोड से आपका लेना देना नहीं है तो नया मॉडल आपको कंसीडर करना चाहिए।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top