नई दिल्लीPublished: Jan 25, 2023 04:46:49 pm
Mahindra’s New Limited Edition Car: महिंद्रा ने अपनी शानदार एसयूवी बोलेरो नियो मॉडल के लिमिटेड एडिशन को आज देश में लॉन्च कर दिया है। इस लिमिटेड एडिशन कार में स्टैंडर्ड वैरिएंट से बेहतरीन और अपग्रेडेड फीचर्स मिलेंगे।

Mahindra Bolero Neo Limited Edition
कोरोना की वजह से देश में ऑटोमोबाइल मार्केट की रफ्तार जहाँ धीमी हो गई थी, पिछले साल इसने एक बार फिर तेज़ी पकड़ी। सिर्फ भारत की ही नहीं, विदेशों की भी कई कंपनियों ने अपनी नई गाड़ियाँ देश में लॉन्च की। 2022 में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के बेहतरीन बिज़नेस की वजह से भारत (India) दुनिया में टॉप ऑटोमोबाइल मार्केट्स की लिस्ट में चौथे से तीसरे नंबर पर आ गया। ऐसे में 2023 भी देश के ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए एक बड़ा साल होने वाला है। देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक महिंद्रा (Mahindra) का इस साल देश के लिए बड़ा प्लान है। इसके तहत देश में कई नई गाड़ियाँ लॉन्च की जाएंगी। कंपनी ने आज, बुद्धवार 25 जनवरी को देश में अपनी पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन (Mahindra Bolero Neo Limited Edition) को लॉन्च कर दिया है। यह बोलेरो नियो का ही एक खास और सीमित एडिशन है। महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन कंपनी की इस एसयूवी के टॉप स्पेक वैरिएंट N10 ट्रिम पर बेस्ड होगा।
