ऑटोमोबाइल

Mahindra Bolero Electric Pikup Teased Before launch epxected price range | Mahindra ने नया टीज़र किया जारी, क्या Belero इलेक्ट्रिक पिकअप की है तैयारी

open-button


इस टीजर में ब्लू कलर और लाइन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि इसके इलेक्ट्रिक व्हीकल होने का संकेत दे रहे हैं। हालांकि कंपनी ने अभी इसके बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। बता दें कि, इसी तरह के ब्लू कलर और लाइन का इस्तेमाल कंपनी ने अपने Treo थ्री-व्हीलर इलेक्ट्रिक के लिए भी किया था, जो कि बाजार में काफी मशहूर है और इसका खूब कमर्शियल इस्तेमाल भी किया जाता है। कंपनी इससे पहले इसी कलर थीम का इस्तेमाल अपने e2O इलेक्ट्रिक के लिए भी कर चुकी है। इसके अलावा कंपनी ने इसे ‘फ्यूचर ऑफ पिकअप’ टैग लाइन दिया है।

कंपनी के पोर्टफोलियो में Bolero Pickup बेस्ट सेलिंग मॉडल है और यदि कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को बाजार में उतारती है तो ये सेग्मेंट में पहला वाहन होगा जिसके इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश किया जाएगा। इसके इलेक्ट्रिक मॉडल के एक्सटीरियर में कंपनी कुछ बदलाव कर सकती है, इसमें नए स्टाइल और EV बैज का इस्तेमाल किया जा सकता है। संभव है कि इसका पेलोड भी मौजूदा मॉडल जैसा ही हो। जानकारों का मानना है कि इस इलेक्ट्रिक पिकअप की रेंज तकरीबन 150 किलोमीटर तक हो सकती है।

यह भी पढें: कीमत 3.39 लाख और मिलेगा 31Km का माइलेज! छोटी फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये कारें

मौजूदा महिंद्रा बोलेरो पिकअप की बात करें जो कंपनी ने इसमें 2.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त टर्बोचार्ज डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 70hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये पिकअप 1700 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम है और इसमें 60 लीटर की धारिता का फ़्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये पिकअप 14 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। इसकी कीमत 8.85 लाख रुपये से लेकर 9.12 लाख रुपये के बीच है।





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top