Published: May 24, 2023 07:27:06 pm
Lexus LC 500h: कंपनी ने इस कार में काफी कुछ अपडेट किया है ताकि यह और बेहतर लगती है। कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 2.39 करोड़ रुपये रखी है।
Lexus LC 500h: लग्जरी कारों की चाहत रखने वालों के लिए Lexus ने अपनी नई LC 500h लग्जरी कूपे को लॉन्च किया है। यह एक 4 सीटर लग्जरी कूपे है और इसका डिजाइन कंपनी की ही अन्य कारों से थोड़ी अलग है। खास बात यह है कि कंपनी ने अपनी इस कार में काफी कुछ अपडेट किया है ताकि यह और बेहतर लगती है। कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 2.39 करोड़ रुपये रखी है।
