स्टीलबर्ड हेलमेट अपने बेहतरीन हेल्मेट्स के लिए जानी जाती है। लाखों लोगों की जान बचा चुकी यह कंपनी कैसे शून्य से एशिया की नंबर वन कंपनी बनी। यह जानना वाकई दिलचस्प है। आइये जानते हैं…
स्टीलबर्ड हेलमेट को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं, अपने बेहतरीन हेलमेट के लिए यह कंपनियां एशिया की नंबर वन हेलमेट कंपनी बन चुकी है। स्टीलबर्ड लाखों लोगों की जान बचा चुकी है। हाई क्वालिटी, भरोसेमंद हेलमेट और हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कंपनी लगतार हेल्मेट्स का निर्माण कर रही है। इस समय भारत में कई अन्य ब्रांड्स भी हैं जो हेलमेट बनाते हैं, फिर आखिर स्टीलबर्ड हेलमेट कंपनी कैसे आसमान की बुलंदियों पर पहुंच चुकी है ? इस कहानी को विस्तार से समझने के लिए हमने मुलाकात की हेलमेट किंग राजीव कपूर से, जोकि एमडी हैं स्टीलबर्ड हेलमेट के.. आइये उन्हें से जानते हैं .. इस कामयाबीके पीछे की असली कहानी …
