नई दिल्लीPublished: Jan 24, 2023 04:34:28 pm
मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी जावा ने तवांग के लिए अपनी बाइक का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। जावा 42 तवांग एडिशन नाम से लॉन्च हुई इस बाइक की सिर्फ 100 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी।

Jawa 42 Tawang Edition
करीब सालभर पहले ही मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी जावा (Jawa) की देश में वापसी हुई है। इसके बाद से ही कंपनी अब तक देश में कई नई मोटरसाइकिल्स लॉन्च कर चुकी है। हाल ही में कंपनी ने देश के पूर्वोत्तर में स्थित राज्य अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के शहर तवांग (Tawang) के लिए एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च की है। कंपनी ने अपनी जावा 42 के नए तवांग एडिशन (Jawa 42 Tawang Edition) को तवांग के लिए लॉन्च किया है। कंपनी ने टोरग्या फेस्टिवल (Torgya Festival) के दौरान इस मोटरसाइकिल के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है।
