जमकर बिक रही है Maruti Suzuki WagonR
पिछले महीने (July 2022) बिक्री के मामले में Maruti Swift और Tata Nexon को पीछे छोड़कर WagonR ने बिक्री के मामले में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। मारुति सुजुकी WagonR को लगातार लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बिक्री की बात करें तो पिछले महीने (July 2022) में WagonR की कुल 22,588 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि Nexon की पिछले महीने 14,214 यूनिट्स की बिक्री हुई तो वहीं Baleno की पिछले महीने केवल 17,960 यूनिट्स ही बिक पाई। इतना ही नहीं Swift की बिक्री कुल 17,539 यूनिट्स की बिक्री हो सकी। आइये जानते हैं आखिर क्यों WagonR को इतना पसंद किया जा रहा है।

Maruti WagonR क्यों आ रही है इतना पसंद
WagonR को मारुति सुजुकी की टॉल बॉय के नाम से जाना जाता है। इसका डिजाइन ग्राहकों को कॉन्फिडेंस दिलाता है। इसके अलावा इस कार में स्पेस काफी ज्याद अच्छा मिल जाता है और 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं वो भी बिना किसी परेशानी के, साथ ही इस कार के Boot में भी अच्छी जगह मिल जाती है। यह कार 1-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है साथ ही इसमें आपको CNG का भी ऑप्शन मिल जाता है जोकि 34.05km/kg की माइलेज देता है। इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 5.45 लाख रुपये से शुरू होती है।
