Published: Dec 21, 2022 01:13:18 pm
हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV ‘Hyundai Ioniq 5’ से पर्दा उठाते हुए इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। ग्राहक इस गाड़ी को एक लाख रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। बुकिंग के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से संपर्क किया जा सकता है।

Hyundai ioniq 5 Booking Opens: देश की प्रमुख कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV ‘Hyundai Ioniq 5’ से पर्दा उठाते हुए इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। ग्राहक इस गाड़ी को एक लाख रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। बुकिंग के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से संपर्क किया जा सकता है। Ioniq 5 के रूप में यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है, इससे पहले से ही कंपनी Kona EV बेच रही है। यह Hyundai के नए इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बेस्ड है।
