CRETA Knight Edition की कीमत (एक्स-शो रूम) 1.5 L MPi PETROL 6 MT: 13,51,200 लाख रुपये IVT: 17,22,000 लाख रुपये 1.5 L U2 CRDi DIESEL 6 MT: 14,47,200 लाख रुपये

CRETA Knight Edition में मिलने वाले फीचर्स
क्रेटा नाइट एडिशन में छोटे-मोटे बदलाव किये हैं ताकि यह मॉडल नॉर्मल मॉडल की तुलना में अलग लगे। इंटीरियर और एक्सटीरियर में ब्लैक ग्लॉस कलर का इस्तेमाल किया है जोकि इस क्रेटा का लुक ज्यादा प्रीमियम और रिच नज़र आता है। इसके अलावा क्रेटा नाइट एडिशन की फ्रंट ग्रिल में रेड कलर इंसर्ट दिया गया है जोकि इसे स्पोर्टी लुक देने में मदद करता है। इतना ही नए एडिशन में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन) को सभी ट्रिम्स में शामिल किया है और नए डेनिम ब्लू कलर की शुरुआत के साथ SX (O) ट्रिम्स पर ग्लॉसी ब्लैक सेंटर कंसोल दिया है। CRETA Knight Edition में नया S+ trim (सिर्फ MT ) और SX (O) trim (सिर्फ IVT/AT) मिलेगा जोकि 1.5L MPi पेट्रोल और 1.5L U2 CRDi डीजल इंजन ऑप्शन में है।
