Published: Aug 11, 2023 12:47:56 pm
Honda X-Blade Discontinued: साथ होंडा मोटर साईकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नई बाइक SP160 को लॉन्च करके अपने प्रोफाइल को और बड़ा कर दिया है। लेकिन इसी के साथ होंडा ने अपनी मौजूदा बाइक Honda X-Blade को बंद कर दिया है। यानी अब आप इस बाइक को ख़रीद नहीं सकेंगे।
Honda X-Blade Discontinued: 160cc इंजन के साथ होंडा मोटर साईकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नई बाइक SP160 को लॉन्च करके अपने प्रोफाइल को और बड़ा कर दिया है। लेकिन इसी के साथ होंडा ने अपनी मौजूदा बाइक Honda X-Blade को बंद कर दिया है। यानी अब आप इस बाइक को ख़रीद नहीं सकेंगे। कम्पनी ने X-Blade को भी अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। अब इस बाइक को हटाने की पीछे इसकी कमजोर बिक्री है और इस सेगमेंट में बूस्टर का काम करेगी नई SP160, और ये ही एक्स-ब्लेड की जगह लेगी। X-Blade की बात करें तो इसमें 160cc का इंजन दिया था जोकि 13.86 PS की पावर और 14.7 Nm का टॉर्क देता है और इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। अब कम्पनी नई SP160 बाइक के जरिये ही 160cc बाइक सेगमेंट पर फोकस करना चाहेगी।
