ऑटोमोबाइल

Honda shine 100 approx Rs 7500 cheaper than Hero Splendor plus should you buy | Hero Splendor से 7500 रुपये सस्ती है नई Honda Shine 100, क्या चलेगा जादू ? जानिए

script


Published: Mar 16, 2023 03:07:07 pm

Honda shine 100 Vs Hero Splendor: होंडा ने अपनी नई शाइन 100 को लॉन्च करके इस सेगमेंट को और ज्यादा मजबूती देते हुए ग्राहकों के सामने एक और नया मॉडल पेश किया है। और इसलिए शाइन 100 की कीमत 7500 रुपये कम है,जिसका सीधा फायदा होंडा को मिल सकता है।

honda_shine_100.jpg

Honda shine 100: होंडा की शाइन 100 भारत में लॉन्च हो गई है। इस बाइक का सीधा मुकाबला हीरो स्प्लेंडर प्लस से मना जा रहा है। लेकिन सवाल ये है कि एंट्री लेवल सेगमेंट में स्प्लेंडर प्लस न सिर्फ एक भरोसेमंद बाइक है बल्कि यह देश में सबसे ज्यादा भी बिकती है। लेकिन इस बाइक को तगड़ी चुनौती देने के लिए होंडा ने अपनी नई शाइन 100 को लॉन्च करके इस सेगमेंट को और ज्यादा मजबूती देते हुए ग्राहकों के सामने एक और नया मॉडल पेश किया है। और इसलिए शाइन 100 की कीमत 7500 रुपये कम है,जिसका सीधा फायदा होंडा को मिल सकता है। लेकिन जिस बाइक को एक लम्बे समय से पूरा देश पसंद कर रहा है उसके ताज को छू पाना इतना आसान भी नहीं होगा।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top