ऑटोमोबाइल

Honda new Dio Sports scooter launched in india with new features | Honda Dio Sports स्कूटर का लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानिये कीमत और फीचर्स

open-button


Honda का नया Dio Sports स्कूटर दो कलर ऑप्शन में आया है जिसमे स्ट्रोंटियम सिल्वर मैटेलिक विद ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड विद ब्लैक में उपलब्ध है। स्कूटर को दो वैरियंट्स – स्टैंडर्ड और डीलक्स में पेश किया गया है, जिसकी कीमत क्रमशः 68,317 रुपये और 73,317 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।

Honda Dio Sports के फीचर्स

फीचर्स की बात करें नए नए होंडा Dio Sports के लिमिटेड एडिशन में अब नए ग्राफिक्स लगाये हैं इसके अलावा इसमें एक स्पोर्टी रेड रियर सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। इसके डीलक्स वैरिएंट में स्पोर्टी अलॉय भी दिए गए है। स्कूटर में इंटीग्रेटेड डुअल फंक्शन स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, पासिंग स्विच और साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसे फीचर्स हैं।

स्कूटर में कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम, 3-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन मिलता है। लिमिटेड एडिशन अपने स्पोर्टी वाइब और ट्रेंडी लुक यूथ को लुभाने का काम करेगा। इंजन की बात करें तो इस स्कूटर के लिमिटेड एडिशन डियो स्पोर्ट्स में 110cc, PGM-FI इंजन के साथ एडवांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) से चलता है। यह इंजन 7.65bhp औ 9Nm का टार्क जनरेट कर सकता है।





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top