Published: Jan 23, 2023 02:38:02 pm
भारत में होंडा एक्टिवा इस समय बिक्री के ममाले में नंबर 1 पोजीशन पर है और लगातार इसकी बिक्री बढ़ रही है। नए स्कूटर में पहली बार होंडा स्मार्ट-की को शामिल है, यही फीचर इसे स्मार्ट भी बनाता है। इस नए मॉडल की एक्स-शो रूम कीमत 74,536 रुपये से शुरू होती है।

Honda Advanced Activa: भारत में होंडा एक्टिवा इस समय बिक्री के ममाले में नंबर 1 पोजीशन पर है और लगातार इसकी बिक्री बढ़ रही है। नए स्कूटर में पहली बार होंडा स्मार्ट-की को शामिल है, यही फीचर इसे स्मार्ट भी बनाता है। इस नए मॉडल की एक्स-शो रूम कीमत 74,536 रुपये से शुरू होती है। नया एक्टिवा 110cc इंजन के साथ फिर से आया है। भारत में इस स्कूटर का सीधा TVS Jupiter से होगा, क्योंकि यही एक ऐसा स्कूटर है जोकि एक्टिवा को कड़ी टक्कर दे रहा है। आइयें जानते हैं नए एक्टिवा में आपको अब आपको क्या कुछ देखने को मिलने वाला है।
