इसमें बतौर इंजन आपको 1.5-लीटर एटकिंसन-साइकिल डीओएचसी आई-वीटीईसी पेट्रोल इंजन मिलता है, जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आता है। इनमें से एक इलेक्ट्रिक जनरेटर के रूप में कार्य करता है। इस पावरट्रेन का संयुक्त पावर आउटपुट 124 hp है जबकि पीक टॉर्क का आंकड़ा 253 Nm है। सिटी हाइब्रिड को तीन ड्राइविंग मोड भी मिलते हैं, जैसे कि ईवी ड्राइव, हाइब्रिड ड्राइव और इंजन ड्राइव। बताते चलें, कि होंडा सिटी स्टार्ट करने के कुछ सेकेंड या कहें कि 40किमी प्रति घंटा की स्पीड तक इलेक्ट्रिक मोड़ पर चलती है, वहीं इसके ईको मोड को एक्टिव करके ज्यादा माइलेज लिया जा सकता है।
सिटी हाइब्रिड की सबसे खास बात है, इसका माइलजे जो इस समय खरीदारों को सबसे ज्यादा अपनी तरफ खींच रहा है, कंपनी क्लेम कर रही है, कि यह कार 26.50 किमी/लीटर का माइलजे देने में सक्षम है, और इन आंकड़ों के साथ नई होंडा सिटी हाइब्रिड ई: एचईवी भारत में सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार बन जाती है। कंपनी ने इसे 37 हाई-टेक होंडा कनेक्ट फीचर्स से भी लैस किया है। यह पहली बार होंडा की सेंसिंग टेक्नोलॉजी को भी भारत में लेकर आई है।
