Published: Dec 21, 2022 05:12:52 pm
पिछले महीने (November 2022) में होंडा ने अपने पॉपुलर स्कूटर Activa की 1,75,084 यूनिट्स की बिक्री की है। यह आंकड़ा महज 30 दिन में हुई है।जबकि पिछले साल कंपनी ने इसकी 1,24,082 यूनिट्स की बिक्री की

किसी भी ब्रांड के लिए ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाना आसान है लेकिन लम्बे समय तक भरोसा बनाये रखना उससे भी ज्यादा कठिन है। लेकिन एक ऐसा ब्रांड भारत में मौजूद है जिसनें टू-व्हीलर मार्केट में स्कूटर सेगमेंट को न सिर्फ एक नई पहचान दी बल्कि वर्षो से अपनी नंबर एक की पोजीशन को भी बरकरार रखा है। जीहां हम बात कर रहे हैं Honda Activa स्कूटर के बारे में…बिक्री के मामले में लगातार यह स्कूटर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। बिक्री की बात करें तो Honda Activa की पिछले महीने 1,75,084 यूनिट्स की बिक्री की है। आइये जानते हैं इस स्कूटर की बिक्री के बारे में…
