ऑटोमोबाइल

Honda ला रहा है किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Benly e, 'मेड इन इंडिया' बैट्री के साथ देगा शानदार रेंज

open-button



नई दिल्ली। जापान की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक होंडा मोटर्स (Honda Motors) भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों, खास तौर से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती लोकप्रियता से अच्छी तरह वाकिफ है। इसी के चलते कंपनी जल्द ही देश में अपना किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Benly e लॉन्च करेगी। कंपनी ने 2019 में 46वें टोक्यो मोटर शो में पहली बार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था। हालांकि भारत में भी इसकी झलक पहले देखी जा चुकी है। इसी साल जून में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को टैस्टिंग के दौरान पुणे में देखा गया था। ऐसे में जल्द ही इस Benly e के भारतीय मार्केट में लॉन्च होने की संभावना है।

‘मेड इन इंडिया’ बैट्री का होगा इस्तेमाल

Benly e के भारतीय एडिशन की एक खास बात यह भी होगी कि इसमें ‘मेड इन इंडिया’ बैट्री का इस्तेमाल होगा। होंडा ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए बताया की कंपनी ने देश में 135 करोड़ रुपये की लागत से ‘बैट्री शेयरिंग सर्विस सब्सिडियरी’ स्थापित की है, जिससे छोटे इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देश में बैट्री शेयरिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इसके तहत 2022 के पहले हाफ में कर्नाटक के बेंगलुरु में बैट्री शेयरिंग सर्विस की शुरुआत करेगी और फिर धीरे-धीरे पूरे देश में। इसके साथ ही बैट्री शेयरिंग सर्विस सब्सिडियरी के तहत सब्सक्राइबर्स को जो ‘होंडा मोबाइल पावर पैक ई’ उपलध कराया जाएगा, उसका निर्माण भारत में होगा। इसी ‘होंडा मोबाइल पावर पैक ई’ का इस्तेमाल Benly e में किया जाएगा।

benly_e_battry.jpg

होगा बजट फ्रेंडली

कंपनी ने अब तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में कीमत में कोई जानकारी नहीं दी है। पर एक रिपोर्ट के अनुसार यह स्कूटर बजट फ्रेंडली हो सकता है।

डिज़ाइन और फीचर्स

Benly e को Benly e I, Benly e I Pro, Benly e II और Benly e II Pro 4 ट्रिम्स में पेश किया जा सकता है। Benly e को स्पोर्टी लुक के साथ ब्राइट वाइट कलर और इसके साथ ब्लैक कलर टच दिया गया है, जो स्कूटर को स्टाइलिश बनाता है। साथ ही इसमें LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स, डिजिटल डैशबोर्ड, रिवर्स असिस्ट पोज़िशन और अन्य कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

benley_e.jpg

पावरट्रेन और रेंज

Benly e की चारों ट्रिम्स अलग-अलग मोटर्स के साथ पेश किए जाएंगे। Benly e I और I Pro में 2.8 kW की मोटर का इस्तेमाल होगा, जो 3.8bhp पावर और 13Nm टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं Benly e II और II Pro में 4.2 kW की मोटर का इस्तेमाल होगा, जो 5.7bhp पावर और 15Nm टॉर्क जनरेट करेगा। सिंगल चार्जिंग में Benly e I और I Pro में 87 किलोमीटर और Benly e II और II Pro में 43 किलोमीटर की रेंज मिलेगी।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top