नए अवतार में नई एंबेसडर 2.0 देगी दस्तक
कार बाजार से अब खबर आ रही है कि Hindustan Ambassador को जल्द ही नए अवतार में लॉन्च किया जाएगा। और इस बार इसके डिजाइन से लेकर इंजन तक में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। नई Ambassador 2.0 कार को भारत में अगले 2 सालों के भीतर लॉन्च किया जायेगा। जो जानकारियां इस कार को लेकर अभी सामने आई हैं उनके मुताबिक हिंद मोटर फाइनेंशियल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (HMFCI) ने नई कार को बनाने के लिए फ्रेंच कार निर्माता Peugeot के साथ हाथ मिलाया है।
यानी अब ये दोनों ब्रांड्स मिलकर नई एंबेसडर 2.0 के डिजाइन, इंटीरियर और इंजन पर काम कर रही हैं। खास बात यह है कि नई एंबेसडर 2.0 का निर्माण हिंदुस्तान मोटर्स के चेन्नई प्लांट में किया जाएगा। इस प्लांट में HMFCI के तहत काम होता है, जिसमें सीके बिड़ला ग्रुप भी जुड़ा हुआ है। नई एंबेसडर 2.0 कार पर बात करते हुए, हिंदुस्तान मोटर के डायरेक्टर उत्तम बोस ने TOI को बताया कि, वे एंबेसडर 2.0 कार को नए रूप में सामने लाने पर काम कर रहे हैं जिसे आने वाले सालों में लॉन्च किया जायेगा , नए मॉडल के डिज़ाइन और मैकेनिक्स का काम बड़े स्तर पर आ चुका है।
