ऑटोमोबाइल

Hero Xoom Scooter launched in india Prices Start at Rs 68,599 rival honda Activa | Honda Activa को कड़ी टक्कर देने आया नया Hero Xoom, कीमत में कम और फीचर्स में आगे

script


Published: Jan 30, 2023 04:35:01 pm

हीरो मोटोकॉर्प ने अपना नया स्कूटर ‘Xoom’ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरूआती एक्स-शो रूम कीमत 68,599 रुपये रखी है। भारत में इस हीरो Xoom का सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा स्मार्ट और टीवीएस जुपिटर से होगा।

hero_xoom_launched.jpg

हीरो मोटोकॉर्प ने अपना नया स्कूटर ‘Xoom’ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरूआती एक्स-शो रूम कीमत 68,599 रुपये रखी है। भारत में इस हीरो Xoom का सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा स्मार्ट और टीवीएस जुपिटर से होगा। यह नया स्कूटर तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें न सिर्फ नया डिजाइन देखने को मिल रहा है बल्कि फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। होंडा एक्टिवा स्मार्ट की कीमत 74,536 रुपये सेशुरू होती है ऐसे में हीरो Xoom करीब 6 हजार रूपये सस्ता भी है ।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top