1,630 रुपए तक महंगा हुआHero Pleasure Plus
Hero Pleasure Plus की कीमत 1,630 रुपए तक का इजाफा किया गया है, यह स्कूटर चार वैरिएंट में उपलब्ध है। अब इस स्कूटर की कीमत 64,548 रुपए से शुरू होती है जबकि पहले इसकी कीमत 63,670 रुपए थी। इसके अलावा इसके टॉप वैरिएंट की नई कीमत एक्स-शोरूम 75,000 रुपए हो गई है, जो पहले 73,370 रुपए थी। यानी अब आपकी जिब पर यह स्कूटर असर जरूर डालेगा। यह स्कूटर 110cc इंजन के साथ आता है।
Hero Maestro Edge कीमत में 1,428 रुपए तक का हुआ इजाफा
हीरो मोटोकॉर्प ने Maestro Edge के सभी 5 वैरिएंट की कीमतों में इजाफा कर दिया है। यानी अब आपको इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 66,820 रुपए ही रहेगी लेकिन इसके बाद वाले वैरिएंट की नई शुरुआती कीमत 73,489 रुपए हो गई है, जो पहले 72,820 रुपए थी। इतना ही नहीं Maestro Edge के टॉप वैरिएंट की नई कीमत एक्स-शोरूम 85,748 रुपए हो गई है, जबकि पहले यह 84,320 रुपए थी। यानी Maestro Edge के अब आपकी जेब थोड़ी ज्यादा ही ढीली होगी।
Destini 125 की कीमत में 1,300 तक बढ़ गये
Hero Destini 125 स्कूटर को खरीदने के लिए भी आपको अब ज्याद कीमत चुकानी होगी। यह स्कूटर 4 वैरिएंट में उपलब्ध है, पहली इसकी कीमत 70,400 रुपए थी, लेकिन अब यह 70,950 रुपए हो गई है । इसके अलावा इसके टॉप वैरिएंट की नई कीमत एक्स-शोरूम 81,990 रुपए हो गई है, जो पहले 80,690 रुपए थी। यानी यह स्कूटर अब 1,300 रुपए तक महंगा हो चुका है।125cc में हीरो का यह स्कूटर अच्छा है और ग्राहकों को पसंद भी आ रहा है।
