ऑटोमोबाइल

Hero Electric launched all new smart connected range of optima CX and NYX | Hero Electric ने उतारे नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिये कीमत से लेकर रेंज तक के बारे में

script


Hero Electric: हीरो ने भारत में Optima CX5.0 (ड्यूल बैटरी), Optima CX2.0 (सिंगल बैटरी) और NYX (ड्यूल बैटरी) को लॉन्च किया है। कंपनी ने कुल तीन मॉडल पेश किये हैं। आइये जानते है इनकी कीमत और फीचर्स


Hero Electric:
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग को देखते हुए हीरो Hero Electric टू-व्हीलर ने अपने नए स्कूटर की रेंज को लॉन्च किया है, कंपनी ने Optima CX5.0 (ड्यूल बैटरी), Optima CX2.0 (सिंगल बैटरी) और NYX (ड्यूल बैटरी) को लॉन्च किया है। कंपनी ने कुल तीन मॉडल पेश किये हैं। खास बात यह है कि ये सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर जापानी टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स के साथ आये हैं। इनमें German ECU technology शामिल है। तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं, जिसमें जिनमें बैटरी सुरक्षा अलार्म, ड्राइव मोड लॉक, रिवर्स रोल प्रोटेक्शन, साइड स्टैंड सेंसर शामिल हैं।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top