नई दिल्लीPublished: Jan 24, 2023 03:07:33 pm
कार को बुक करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं, यह तो आपको पता ही होगा। पर क्या आपने सुना है कि कार की बुकिंग कैंसिल करने पर कंपनी आपको पैसे देगी? सुनने में अजीब लगता है पर यह सच है। फोर्ड अपनी एक एसयूवी पर ऐसा ऑफर दे रही है।

Ford Bronco
दुनियाभर में किसी भी कार को बुक करने के लिए एक बुकिंग अमाउंट का भुगतान करना पड़ता है। शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जिसे इस बारे में नहीं पता हो। पर क्या आपको पता है कि एक कंपनी अपनी कार की बुकिंग को कैंसिल करने के लिए सामने से पैसे ऑफर कर रही है? यह बात सुनने में अजीब ज़रूर लग है, पर यह बिलकुल सच है। कार निर्माता कंपनी फोर्ड (Ford) अपनी नई एसयूवी ब्रोंको (Bronco) की बुकिंग को कैंसिल करने के लिए सामने से पैसे देने का ऑफर दे रही है।
