नई दिल्लीPublished: Dec 20, 2022 06:47:30 pm
सीएनजी गाड़ियों में पेट्रोल और डीज़ल गाड़ियों के मुकाबले बेहतर माइलेज मिलता है। पर इस माइलेज को बढ़ाया भी जा सकता है। कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके सीएनजी गाड़ियों के माइलेज को बढ़ाया जा सकता है। क्या हैं ये टिप्स? आइए जानते हैं।

CNG Car
पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों से देशभर में सभी परेशान रहते हैं। कुछ ऐसे मौके भी देखने को मिलते हैं जब इन कीमतों में राहत मिलती है, पर यह ज़्यादा समय की नहीं होती। ऐसे में पेट्रोल-डीज़ल की ऊँची कीमतों के बीच सीएनजी गाड़ियाँ अच्छा ऑप्शन है। सीएनजी गाड़ियों की कीमत यूँ तो पेट्रोल-डीज़ल गाड़ियों से कुछ ज़्यादा होती है, पर सीएनजी की कीमत पेट्रोल-डीज़ल से काफी कम होती है। ऐसे में कार खरीदने के कुछ समय बाद ही टोटल कॉस्ट के मामले में सीएनजी कार, पेट्रोल-डीज़ल कार की तुलना में ज़्यादा बचत करने लगती है। सीएनजी गाड़ियों का माइलेज भी पेट्रोल-डीज़ल गाड़ियों की तुलना में काफी बेहतर होता है। पर इसे और भी बेहतर किया जा सकता है।
