नई दिल्लीPublished: Dec 26, 2022 03:02:43 pm
कार के इंजन में एक बहुत ही अहम पार्ट होता है जिसको स्पार्क प्लग कहते हैं। छोटा सा स्पार्क प्लग कार के सही से चलने के लिए बहुत ज़रूरी होता है। ऐसे में इसका ध्यान रखना भी ज़रूरी है।

Spark Plug
किसी भी कार की परफॉर्मेंस को सही बनाए रखने के लिए उसका ध्यान रखना भी काफी ज़रूरी है। कार का सही ध्यान रखने के लिए यह भी ज़रूरी है कि कार के सभी पार्ट्स के बारे में सही जानकारी हो। कार का छोटा पार्ट हो या बड़ा, ज़रूरी है कि सभी पार्ट्स की सही केयर की जाए। कार में ऐसा ही एक पार्ट होता है जिसको स्पार्क प्लग (Spark Plug) कहते हैं। साइज़ में छोटा यह पार्ट कार के इंजन में पाया जाता है और इंजन की सही परफॉर्मेंस बनाए रखने के लिए बहुत ही अहम है।
