ऑटोमोबाइल

Follow these easy steps to apply for vehicle NOC online | घर बैठे ऑनलाइन करें व्हीकल NOC के लिए अप्लाई, जानिए आसान स्टेप्स

open-button


locationनई दिल्लीPublished: Dec 26, 2022 05:02:21 pm

व्हीकल एनओसी एक बड़े ही काम का डॉक्यूमेंट होता है। कई बार ऐसे मौके आ जाते हैं जब इस डॉक्यूमेंट की ज़रूरत पड़ जाती है। ऐसे में इसका होना काफी ज़रूरी होता है। बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता, पर इसके लिए आसानी से अप्लाई किया जा सकता है और वो भी ऑनलाइन।

vehicle_noc.jpg

Vehicle NOC

किसी भी व्हीकल के लिए एनओसी (NOC) एक बहुत ही काम का डॉक्यूमेंट होता है। एनओसी यानि की नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (No Objection Certificate)। इस डॉक्यूमेंट की कई मौकों पर ज़रूरत पड़ती है। इस सर्टिफिकेट का होना यह सुनिश्चित करता है कि आपके व्हीकल पर किसी तरह का लोन बकाया नहीं है और इसका किसी तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों में भी इस्तेमाल नहीं हुआ है। इस डॉक्यूमेंट का होना काफी ज़रूरी होता है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top