नई दिल्लीPublished: Jan 23, 2023 03:22:17 pm
मोटरसाइकिल में कई अहम पार्ट्स होते हैं। इन्हीं में से एयर फिल्टर भी एक है। मोटरसाइकिल के एयर फिल्टर को बहुत से लोग इग्नोर कर देते हैं, पर ऐसा करना आगे जाकर परेशानी खड़ी कर सकता है। ऐसे में इसे साफ रखा ज़रूरी होता है।

Motorcycle air filter cleaning
मोटरसाइकिल कई पार्ट्स से मिलकर बनी होती है। मोटरसाइकिल की प्रोसेस को सही तरह से बनाए रखने के लिए ज़रूरी है इसके सभी पार्ट्स सही कंडीशन में बने रहे। मोटरसाइकिल के छोटे-बड़े सभी पार्ट्स बहुत अहम होते हैं और सभी की केयर भी बहुत ज़रूरी होती है। इन्हीं पार्ट्स में से एक है एयर फिल्टर (Air Filter)। इसका काम एयर के इंजन में फ्लो से पहले उसके सभी खराब अंशों को फिल्टर करना होता है, जिससे इंजन की परफॉर्मेंस में गिरावट न आए। पर कई लोग एयर फिल्टर ध्यान न रखते हुए इसे इग्नोर कर देते हैं। इससे आगे जाकर परेशानी हो सकती है।
