ऑटोमोबाइल

Cricketer Hardik Pandya posts picture of son in McLarenwithhis owncar | Hardik Pandya ने अपने बेटे के साथ साझा की Mercedes और McLaren की तस्वीर, इंस्टाग्राम पर लोगों का खूब बरसा प्यार

open-button


इसके अलावा इनके गैराज में रेंज रोवर लग्जरी एसयूवी भी शामिल है। जो हार्दिक द्वारा साझा की गई तस्वीर में भी दिखाई दे रही है।

नई दिल्ली

Updated: March 04, 2022 12:06:36 am

भारतीय क्रिकेटर हमेशा से अपने खेल के साथ जबरदस्त कार कलेक्शन के लिए जानें जाते हैं, इसी क्रम में हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने बेटे की एक तस्वीर पोस्ट की है। इन तस्वीरों में उन्हें अपनी Mercedes-Benz AMG G63 के सामने पोज देते हुए देख सकते हैं, जबकि उनका बेटा अपना खिलौना McLaren P1 चला रहा है। इस तस्वीर को पांड्या के फैंस ने खूब पसंद किया और अब तक करीब 28 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक्स कर चुके हैं।

Hardik Pandya -amp

Hardik Pandya

क्या दिया कैप्शन?
हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “कारों के लिए हमेशा का प्यार जारी है”। इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि हार्दिक के बेटे को भी कारों से उतना ही प्यार है, जितना उसके पिता हार्दिक को है। बताते चलें, कि क्रिकेटर पांड्या के पास अलग-अलग सेगमेंट की बहुत सारी कारें हैं।

Range Rover SUV & Lamborghini Huracan EVO
इनके गैराज में रेंज रोवर लग्जरी एसयूवी भी शामिल है। जो हार्दिक द्वारा साझा की गई तस्वीर में भी दिखाई दे रही है। वहीं इनके पास Huracan EVO सबसे नई गाड़ी है, जिसे हार्दिक ने हाल ही में खरीदा था। Huracan EVO स्पोर्ट्स कारों की अंतिम नस्लों में से एक है, जो अभी भी एक विशाल नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें 5.2-लीटर V10 इंजन मिलता है, जो अधिकतम 638 bhp की पावर और 600 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।

Mercedes-Benz AMG G63

G63, Mercedes-Benz G-Wagen का हाई-परफॉर्मेंस वेरिएंट है। हार्दिक ने इस एसयूवी को 2019 में लॉन्च किया और उसी समय खरीदा था। इसमें एक वीआईपी(VIP) नंबर प्लेट भी है जिस पर लिखा है “1234”।फिलहाल बाजार में ऐसी कई SUV नहीं हैं, जो G-Wagen की विशाल रोड प्रेजेंस की बराबरी कर सकें।

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top