ऑटोमोबाइल

CNG car disadvantages, check before buying | CNG कार के भी हैं नुकसान, खरीदने से पहले जानना है ज़रूरी

open-button


locationनई दिल्लीPublished: Mar 18, 2023 11:45:26 am

CNG Car DIsadvantages: सीएनजी कार में पेट्रोल-डीज़ल कार के मुकाबले ज़्यादा माइलेज तो मिलता है ही, साथ ही इसके दूसरे फायदे भी होते हैं। पर इसके कुछ नुकसान भी होते हैं। ऐसे में सीएनजी कार खरीदने से पहले इसके नुकसान के बारे में जानना ज़रूरी है।

maruti_suzuki_s-presso_cng.jpg

Disadvantages of CNG Car

पेट्रोल-डीज़ल की ऊँची कीमतों ने देश में सभी को चिंतित कर रखा है। देश में पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के चलते कई लोग पेट्रोल-डीज़ल से चलने वाली गाड़ियों के सब्स्टीट्यूट ऑप्शंस को खरीदना भी पसंद कर रहे हैं। सीएनजी (CNG) गाड़ियाँ इसके लिए एक अच्छा सब्स्टीट्यूट ऑप्शन माना जाता है। सीएनजी गाड़ियों का माइलेज तो पेट्रोल-डीज़ल गाड़ियों की तुलना में बेहतर होता है ही, साथ ही इनसे पॉल्यूशन भी कम होता है। पर कई फायदों वाली सीएनजी गाड़ियों के कुछ नुकसान भी हैं। ऐसे में सीएनजी कार खरीदने से पहले इसके नुकसान के बारे में जानना भी ज़रूरी है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top