Citroen ने अपनी नई C3 Aircross मिडसाइज SUV को लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत एक्स-शो रूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
Citroen C3 Aircross: जिस एसयूवी का भारत में बड़ी ही बेसब्री से इन्तजार किया जा रहा था, अब उसे लॉन्च कर दिया गया है। जी हां Citroen ने अपनी नई C3 Aircross मिडसाइज SUV को लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत एक्स-शो रूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने फिलहाल इसके बेस वेरिनेट की कीमतों का ही खुलासा किया है जल्दी ही इसके मिड-स्पेक प्लस और टॉप-स्पेक मैक्स वेरिएंट की कीमतों की भी घोषणा की जाएगी। Citroen ने 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर कार को बुक किया जा सकेगा। इसकी डिलीवरी 15 अक्टूबर से शुरू होगी। आइये जानते हैं इसके फीचर्स और इंजन के बारे में।
