नई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 12:31:30 pm
Car Windshield Care Tips: कार की विंडशील्ड इसके अहम पार्ट्स में से एक होती है। ऐसे में इसकी केयर बहुत ज़रूरी होती है। पर कई बार इसमें क्रैक आ जाते हैं। पर कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके कार की विंडशील्ड को क्रैक से बचाया जा सकता है।
Car Windshield
कार कई पार्ट्स से मिलकर बनी होती है। कार के सभी पार्ट्स की अहमियत होती है। इन पार्ट्स में से एक विंडशील्ड (Windshield) भी है। विंडशील्ड कार के फ्रंट और रियर में लगे शीशे को कहते है। विंडशील्ड कार का एक ज़रूरी पार्ट है और इसकी केयर भी बहुत ही ज़रूरी है। पर कई बार कार की विंडशील्ड को भी नुकसान पहुँच सकता है। लापरवाही की वजह से कई बार कार की विंडशील्ड में क्रैक आ सकते हैं। इस वजह से काफी परेशानी हो सकती है। पर कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके कार की विंडशील्ड को क्रैक से बचाया जा सकता है।
