अगर आप इस समय एक पुरानी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको Used Alto और WagonR के बारे में।
Updated: April 16, 2022 01:07:37 pm
अब कई ऐसे ब्रांड्स मार्केट में मौजूद हैं जोकि used कार्स में डील करते हैं,और एक पुरानी कार खरीदना अब काफी आसान हो गया है।अब आपको टीक वैसा ही अनुभव मिलता है जैसा कि आप एक नई कार खरीद रहे हों। इस समय मारुति ट्रू वैल्यू, महिंद्रा फर्स्ट चॉइस, Olx ऑटो और कार देखो समेत कई ब्रांड्स मौजूद हैं जहां से आप सेकंड हैंड कार खरीद सकते हैं, अब तो इन पर वारंटी भी ऑफर की जा रही है। अगर आप इस समय एक पुरानी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको Used Alto और WagonR के बारे में।

सांकेतिक तस्वीर
Maruti Alto STD (डिमांड: 1.10 लाख रुपये)
मारुति ट्रू वैल्यू (Maruti True Value) पर आपको एक सेकंड हैंड Alto मिल रही है जोकि साल 2012 का मॉडल है और यह कार 1,02,416 किलोमीटर तक चली है। यह 3rd ओनर मॉडल है। यह वाइट कलर में आपको मिलेगी और इसका बम्पर ब्लैक कलर में है। जो तस्वीरें दी हैं उनके मुताबिक कार साफ़-सुथरी है। इसका रजिस्ट्रेशन भोपाल का है।इस कार में 800 cc का पेट्रोल इंजन लगा है और यह 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। इस कार की डिमांड 1.10 लाख रुपये बताई जा रही है। अगर आपको यह मॉडल पसंद आता है तो आप मारुति ट्रू वैल्यू से सम्पर्क कर सकते हैं।
ध्यान दीजिये, आप कहीं से भी Used car खरीदें लेकिन डील फाइनल करने से पहले उस कार की पूरी हिस्ट्री जरूर चेक करें, गाड़ी को चलाकर देखें, सभी पेपर्स को ध्यान से चेक करें, फ्री सर्विस और वारंटी चेक करें और आखिर में मोल-भाव भी करें तो आपको बेहतर डील मिले।
नोट: यहां दी गई कारों की जानकारी Maruti True Value की वेबसाइट के अनुसार है, अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Maruti Wagon R VXI (डिमांड: 1.30 लाख रुपये)
मारुति ट्रू वैल्यू (Maruti True Value) पर आपको एक सेकंड हैंड Wagon R VXI मिल रही है जोकि साल 2011 का मॉडल है और यह कार 1,30,207 किलोमीटर तक चली है। यह 1st ओनर मॉडल है। यह वाइट कलर में आपको मिलेगी और इसका बम्पर भी बॉडी कलर है। फोटो के मुताबिक कार साफ़-सुथरी है। इसका रजिस्ट्रेशन Jhansi का है। इस कार में 1100 cc का पेट्रोल इंजन लगा है और यह 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। इस कार की डिमांड 1.30 लाख रुपये बताई जा रही है। अगर आपको यह मॉडल पसंद आता है तो आप मारुति ट्रू वैल्यू से सम्पर्क कर सकते हैं।
अगली खबर
