नई दिल्लीPublished: Dec 22, 2022 06:32:49 pm
New Electric Scooters In India: बीगौस ने आज गुरूवार, 22 दिसंबर को देश में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च कर दिए हैं। BG D15 और BG D15 Pro नाम के ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं।

BGauss Electric Scooters
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड को देखते हुए देश-विदेश की कई कंपनियाँ अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भारतीय मार्केट में लॉन्च कर रही हैं। भारतीय मार्केट में अपार संभावनाओं के चलते सिर्फ बड़ी कंपनियाँ ही नहीं, छोटी कंपनियाँ भी इसमें शामिल हैं। आज गुरुवार, 22 दिसंबर को भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी बीगॉस (BGauss) ने अपने पार्टनर ईविंग्स ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड (EVings Automobile Private Limited) के साथ मिलकर दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स BG D15 और BG D15 Pro देश में लॉन्च किए हैं। ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स दिल्ली में एक लॉन्चिंग इवेंट के दौरान लॉन्च किए गए।
