ऑटोमोबाइल

Bajaj Chetak Electric Scooter Price Hiked by Rs 13000 | Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने इतनी बढ़ाई कीमत

open-button


लॉन्च के वक्त बजाज इसके अर्बन और प्रीमियम वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 1 लाख रुपये और 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और FAME II सब्सिडी के बाद थी। फिलहाल यह केवल प्रीमियम वैरिएंट में ही उलब्ध है। नए अपडेट के बाद बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रीमियम वेरिएंट की जुलाई 2022 की कीमत 1,54,189 रुपये है। पिछले महीने कीमतें 1,41,440 थीं। यह 12,749 रुपये या 9.01% की वृद्धि है।

FB Head: आ रही है Maruti की ये पावरफुल SUV, कीमत और फीचर्स कर देगी Thar की छुट्टी

बता दें कि, पिछले महीने, बजाज ने पुणे के अकुर्दी में एक नई और विशेष इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण इकाई का उद्घाटन किया। नए प्लांट में उत्पादन शुरू हो चुका है। नया संयंत्र चेतक के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए तैयार है ताकि इस बढ़ी हुई मांग को पूरा किया जा सके और सालाना 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने में सक्षम हो। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बजाज ऑटो इस नए विनिर्माण संयंत्र में लगभग 750 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जो वर्तमान में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 11,000 लोगों को रोजगार देता है।

कैसी है Bajaj Chetak Electric:

बजाज चेतक को कंपनी ने देश में अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन के तौर पर पेश किया था। बजाज चेतक को कंपनी ने रेट्रो स्टाइल लुक दिया है। इसके प्रीमियम मॉडल में कंपनी ने फ्रंट Disk ब्रेक्स दिया है और अर्बन मॉडल में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं, इसके अलावा इन दोनों में थोड़ा बहुत कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलता है। इस स्कूटर में कंपनी ने 4.08kW की क्षमता का ब्रशलेस DC इलेक्ट्रिक मोटर या है और ये 60.3Ah की क्षमता के लिथियम आई-ऑन बैटरी पैक से लैस है।

कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर इको मोड में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसे सामान्य 5 एम्पीयर के घरेले सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है। कंपनी इसकी बैटरी के साथ 3 साल या 50,000 किलोमीटर तक की वारंटी भी दे रही है। इसके अलावा इसे 12,000 किलोमीटर या 1 साल, जो भी पहले आए के अंतराल पर सर्विसिंग करानी होती है।





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top