नई दिल्लीPublished: Jan 24, 2023 05:31:16 pm
Aptera Solar Powered Electric Car: अमरीकी स्टार्टअप ऐप्टेरा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार पेश कर दी है। इस इलेक्ट्रिक कार की एक बड़ी खासियत यह है कि यह एक सोलर पावर्ड कार है। इसे धूप से भी चार्ज किया जा सकता है।

Aptera solar powered electric car
दुनियाभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है और यह किसी से भी छिपी नहीं है। ऑटोमोबाइल कंपनियाँ नई और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पेश कर रही हैं। इस मामले में सिर्फ बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियाँ ही नहीं, स्टार्टअप्स भी शामिल हैं। ये स्टार्टअप्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। हाल ही में अमरीका (United States of America) बेस्ड एक स्टार्टअप ऐप्टेरा (Aptera) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार पेश की है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत है कि यह एक सोलर पावर्ड (Solar Powered) कार है।
