इस एलान पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ उनसू किम ने कहा, ‘वर्ष 2020 और 2021 में भारत का नंबर 1 एसयूवी ब्रांड रही हुंडई अब अपनी ग्लोबल बेस्ट सेलर all-new TUCSON को पेश करते हुए भारतीय ग्राहकों को उत्साह और उमंग से भरने की तैयारी कर रही है। टेक्नोलॉजी के मामले में हुंडई ने कई इंडस्ट्री फर्स्ट फीचर दिए है और all-new TUCSON अपनी इंटेलीजेंट टेक्नोलॉजी, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, अद्वितीय सुरक्षा और स्मार्ट इनोवेशन के साथ एसयूवी ग्राहकों को रोमांच से भरने के लिए तैयार है। TUCSON ने दुनियाभर में ग्राहकों के दिल और दिमाग को जीता है और 2004 में लॉन्चिंग के बाद से अब तक इसकी 70 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। बोल्ड एवं डायनामिक अपील और एडवांस्ड फीचर के साथ all-new TUCSON भारतीय ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।’
all-new TUCSON अपने आप में एक डिजाइन रिवॉल्यूशन है, जिसमें प्रीमीयम एसयूवी को लेकर बनी अब तक की सभी अवधारणाओं को बदलने की ताकत है। इसका हेड-टर्निंग और स्ट्राइकिंग लुक इसे इंप्रेसिव और बोल्ड प्रजेंस देता है। all-new TUCSON को नई पीढ़ी के लक्जरी चाहने वाले ग्राहकों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिहाज से तैयार किया है, जो अपनी लाइफस्टाइल में मोस्ट एडवांस्ड ग्लोबल टेक्नोलॉजी, शानदार मॉडर्न डिजाइन और बेहतरीन परफॉर्मेंस को इंटीग्रेट करने के लिए तैयार हैं।
