Published: Sep 08, 2023 04:41:53 pm
All new Hyundai i20 facelift: हुंडई की नई i20 फेसलिफ्ट लॉन्च हो गई है। इस नए मॉडल की कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर 11.01 लाख रुपये तक जाती है। भारत में नई i20 का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो और टाटा Altroz से होगा।
All new Hyundai i20 facelift
2023 Hyundai i20 facelift: भारत में हुंडई की नई i20 फेसलिफ्ट लॉन्च हो गई है। इस नए मॉडल की कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर 11.01 लाख रुपये तक जाती है। भारत में नई i20 का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो और टाटा Altroz से होगा। आपको बता दें कि यह मॉडल यूरोपीय वेरिएंट के समान दिखता जो इस साल की शुरुआत में शुरू हुआ था। प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में i20 ही एक मात्र ऐसी कार है जिसमें सबसे बेहतरीन क्वालिटी नज़र आती है। तो अगर आप नई फेसलिफ्ट i20 को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इस कार की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
