Published: Mar 15, 2023 12:44:36 pm
Honda Shine 100: हीरो स्पलेंडर प्लस को कड़ी टक्कर देने आ गई है होंडा मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया की नई शाइन 100, कंपनी का दावा है कि यह एक किफायती बाइक साबित होगी, और बेहतर माइलेज देंगी।
Honda shine 100
All New hond Shine 100: होंडा मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज भारत में अपनी नई मोटरसाईकिल को लॉन्च कर दिया है। ग्राहकों का भरोसा इस बाइक पर रहे इसके लिए होंडा ने अपनी मौजूदा शाइन 125 के नाम को ही इस्तेमाल किया है। शाइन का सीधा मुकाबला हीरो स्पलेंडर प्लस से होगा। बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 64,900 रुपये है। इस बाइक को 5 कलर में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक हर तरह से किफायती साबित होगी। कम खर्च में यह ज्यादा तो चलेगी ही साथ ही होंडा का भरोसा भी इसमें मिलेगा। इस बाइक के जरिये कंपनी छोटे कस्बों, छोटे शहरों और गावों को टारगेट करेगी।
