ऑटोमोबाइल

All New Honda Livo launched with OBD2 compliant engine and 10 Years warranty | Honda ने नई Livo को किया लॉन्च, 10 की वारंटी के साथ ग्राहकों को लुभाने की तैयारी

script


Published: Aug 18, 2023 02:54:56 pm

All New LIVO: नई लीवो बाइक में DC हेडलैंप दिए गये हैं जिनकी मदद से रात में बेहतर रोशिनी मिलती है। इसके अलावा बाइक में इंज न स्टार्ट ऑयर स्टॉप की सुविधा दी जा रही है। इसकी सीट हाईट 657mm है जिसकी वजह से कम हाईट वाले लोग भी बाइक पर आसानी से बैठ सकते हैं।

livo_new.jpg

All New Honda Livo

Honda Motorcycle & Scooter India ने भारत में अपनी 110cc बाइक Livo को नए OBD2 compliant इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। पनी का दावा है कि यह अब अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश बाइक बन गई है ।नई Livo की एक्स-शो रूम कीमत 78,500 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक में स्टाइल के साथ अब बढ़िया परफॉरमेंस मिलेगी। भारत में इस बाइक का सीधा मुकाबला,टीवीएस और हीरो मोतोकोर्प जैसे ब्रांड्स से होगा। इसके अलावा बाइक में Tubeless टायर्स दिए हैं जोकि इफेक्टिव ब्रेकिंग में मदद करते हैं। इसके इंजन में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जिसकी मदद से बेहतर माइलेज की उम्मीद आप कर सकते हैं।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top