ऑटोमोबाइल

Advantages and disadvantages of sunroof in car | अगर खरीदने जा रहे हैं सनरूफ वाली गाड़ियाँ तो पहले जानिए इसके फायदे और नुकसान

script


locationनई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 03:08:59 pm

Sunroof In Cars: आजकल गाड़ियों में कई नए और शानदार फीचर्स मिलते हैं। इन्हीं फीचर्स में से एक है सनरूफ। कार में मिलने वाले सनरूफ फीचर कई कई फायदे होने के साथ कुछ नुकसान भी होते हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।

sunroof_in_car.jpg

Car Sunroof

बदलते समय के साथ टेक्नोलॉजी भी बदल रही है। नई टेक्नोलॉजी का असर हर जगह हुआ है और ऑटोमोबाइल मार्केट भी इससे पीछे नहीं रहा है। आजकल आ रही लेटेस्ट गाड़ियों में कई तरह के नए और शानदार फीचर्स मिलते हैं। इन फीचर्स से ड्राइवर के साथ ही कार में बैठे पैसेंजर्स को भी काफी सुविधा मिलती है। लेटेस्ट गाड़ियों में मिलने वाले इन्हीं नए फीचर्स में से एक है सनरूफ (Sunroof)। सनरूफ कार के ऊपर की तरफ पाई जाती है। इससे कार को स्टाइलिश लुक तो मिलता ही है, साथ ही इसके कई फायदे भी हैं। पर इसके साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top