नई दिल्लीPublished: Jan 23, 2023 07:06:05 pm
Safe Driving On Expressway: भारत में एक्सप्रेसवे पर ड्राइविंग करने के दौरान अक्सर ही लोग लापरवाही में गलती कर बैठते हैं। इस वजह से एक्सीडेंट की रिस्क रहती है। पर कुछ आसान बातों का ध्यान रखकर लोग दिक्कत से बच सकते हैं। आइए नज़र डालते हैं उन आसान बातों पर।

Driving on expressway
भारत आबादी के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि जितनी ज़्यादा आबादी, उतने ज़्यादा सड़क पर व्हीकल्स। और जितने ज़्यादा व्हीकल्स, उतना ही ट्रैफिक। पर देश में कई बड़े एक्सप्रेसवे हैं, जहाँ नॉर्मल रोड से काफी कम ट्रैफिक रहता है। इस वजह से अक्सर ही लोग कई बार लापरवाही में गलती कर बैठते हैं। लोगों की इन गलतियों की वजह से एक्सीडेंट की रिस्क रहती है। पर कुछ आसान बातों का ध्यान रखकर रिस्क के साथ दिक्कत से बचा जा सकता है।
