ऑटोमोबाइल

2023 Upcoming CNG SUV and MPV for family class in india | अब बड़ी फैमिली के लिए आ रही हैं ये नई CNG कारें, 7 लोग एक साथ कर पायेंगे सफर

script


Published: May 22, 2023 03:38:52 pm

Upcoming 7 seater CNG car: अगर आप भी अपनी बड़ी फैमिली के लिए एक ऐसी की CNG कार की तलाश में हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

upcoming_cng_cars.jpg

Upcoming CNG Cars: भारत में CNG कारों को हमेशा से ही पसंद किया जाता रहा है, और इसलिए अब ज्यादातर कंपनियां CNG कारों पर भी ज्यादा फोकस करने में लगी हैं। ज्यादातर ब्रांड्स ने डीजल कारें बनाना बंद कर दिया है जिसकी वजह से पेट्रोल मॉडल को अब CNG में भी उतारा जा रहा है। इस साल भी भारत में कई मौजूदा कारों के CNG संस्करण लाने की तैयारी चल रही है। खास बात यह है कि अब बड़ी कारें CNG किट के साथ आने को तैयार हैं, यानी 7 लोग तक अब एक साथ सफ़र कर पायेंगे। अगर आप भी अपनी बड़ी फैमिली के लिए एक ऐसी की CNG कार की तलाश में हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top