ऑटोमोबाइल

2023 Royal Enfield Bullet 350 launched in india Price starts at 1.74 lakh | 2023 Royal Enfield Bullet 350 भारत में हुई लॉन्च, हंटर के बाद दूसरी सबसे सस्ती बाइक

script


Published: Sep 02, 2023 11:01:04 am

नई Bullet 350 की बुकिंग्स शुरू हो चुकी है। कीमत की बात करें तो Military Black और Red रंग में यह आपको 1,73,562 रुपये में मिलेगी…

bullet_350_launch.jpg

2023 New Bullet 350: जिस बीके का भारत में बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था वो अब लॉन्च हो गई है। जी हां हम बात कर रहे हैं नई बुलेट 350 (Bullet 350) के बारे में…इस बार कंपनी ने इसमें कई बड़े बदलाव किये हैं जोकि इसे पहले से बेहतर बनाते हैं। इस समय रॉयल एनफील्ड की हंटर सबसे सस्ती बाइक है जबकि नई बुलेट 350 कंपनी की ही दूसरी सस्ती बाइक के रूप में आई है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 1.74 लाख रुपये से शुरू होती है। इस नए मॉडल को 3 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है।बाइक को नए J-सीरीज प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। रॉयल एनफील्ड की मौजूदा 350CC रेंज वाली जितनी भी बाइक्स हैं वो सब इसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top