माना जा रहा है कि 2023 में इस मिनी SUV को इसी डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस रेंडर इमेज को देखने के बाद आप इससे नजर हटा नहीं पायेंगे, यह काफी स्पोर्टी नज़र आ रही है। इस समय मौजूद मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है।
नई फेसलिफ्ट S-Presso में क्या होगा खास
इस बार मारुति सुजुकी फेसलिफ्ट S Presso के डिजाइन पर काफी काम करेगी। इसके फ्रंट लुक में काफी बदलाव देखने को मिलते हैं, यहां पर नई ग्रिल, नया बोनट, नया बंपर और नई हेडलाइट्स भी देखने को मिलेंगी। नए मॉडल में नई ब्रेजा के जैसी लंबी LED DRLs को लगाया गया है। वहीं, LED लैम्प और फॉग लैम्प को नीचे की तरफ सिंगल सेक्शन में फिक्स किया गया है। इतना ही नहीं इसके साइड प्रोफाइल को भी नया लुक मिलेगा, इसमें चौड़े प्लास्टिक प्लेट को लगाया गया है।
इसके अलावा इसके विंडो सेक्शन से ऊपर वाले हिस्से को ब्लैक टच दिया गया है। खास बात यह है कि रूफ को ड्यूल टोन कलर मिल सकता है। इसके अलावा इसमें ब्लैक-सिल्वर थीम वाले अलॉय को लगाया गया है। माना जा रहा है कि इसके डायमेंशन में कोई बदलाव नहीं किया है। कार में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया जा सकता है, इसमें 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जोकि जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ ब्लूटूथ और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और वॉयस कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आएगा।
नया इंजन,बेहतर माइलेज
इस समय मौजूदा मॉडल में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है लेकिन ऐसा माना अज रहा है कि नये मॉडल में भी1.0L का पेट्रोल इंजन मिलेगा लीन इस बार यह इंजन सलेरियो कार से लिया जा सकता है, जोकि माइलेज से लेकर परफॉरमेंस तक को बेहतर करने में मदद करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मॉडल में सेफ्टी को देखते हुए 6 एयरबैग्स का ऑप्शन मिल सकता है। मारुति सुजुकी की तरफ से अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। S-Presso को पहली बार साल 2019 में लॉन्च किया गया था।
