ऑटोमोबाइल

2023 Honda Activa 6G Launch soon with New Features Soon Bluetooth and Digital Display | नए फीचर्स के साथ Honda Activa 6G जल्द होगा लॉन्च, डिजिटल डिस्प्ले और ब्लूटूथ भी होंगे शामिल

script


Published: Mar 17, 2023 08:50:58 pm

New Activa 6G: होंडा शाइन 100 के लॉन्च इवेंट में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान एचएमएसआई के अध्यक्ष और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने बताया कि होंडा ने नए Activa 6G के लिए कुछ और अपडेट पेश करने की योजना का खुलासा किया है।

honda_activa_2023.jpg

2023 Honda Activa 6G: देश में स्कूटर का मार्केट अब बाइक्स को कड़ी टक्कर देने लगा। स्मार्ट डिजाइन, दमदार इंजन और इजी टू राइड के चलते स्कूटर खूब पसंद किये जाने लगे हैं। स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। इस साल की शुरुआत में एक्टिवा को H-Smart टेक्नोलॉजी के साथ होंडा Smart Key मिली थी। इसमें ऑटो लॉक/अनलॉक, पार्क्ड लोकेशन फाइंडर और कीलेस स्टार्ट जैसी कार जैसे फीचर्स मिलते हैं। लेकिन कंपनी एक्टिवा को कुछ और नए फीचर्स और अपडेट के साथ फिर से लॉन्च करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है अब कंपनी इसे नए फीचर्स के साथ लॉन्च करने जा रही है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top