Published: May 24, 2023 12:30:45 pm
Top CNG Cars: अगर आप भी इन समय एक नई CNG कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसी CNG कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनमें स्पेस की भी कोई दिक्कत नहीं है।
CNG Cars with big Space: भारत में एक बार फिर से CNG कारें खूब बिक रही हैं। इससे पहले मारुति सुजुकी का इस सेगमेंट पर कब्ज़ा था लेकिन अब टाटा मोटर्स ने CNG कार सेगमेंट में एंट्री कर ली है, अलग बात यह है कि अब तक कार में CNG सिलिंडर की वजह से Boot में जगह एक खत्म हो जाती थी, लेकिन अब कंपनी ने इसका हल निकलते हुए ड्यूल सिलिंडर के साथ कारें डिजाइन कर ली हैं, और हाल ही में ALTROZ iCNG को लॉन्च किया है। अगर आप भी इन समय एक नई CNG कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसी CNG कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनमें स्पेस की भी कोई दिक्कत नहीं है।
